Jharkhand:तूफान ‘यास’ का असर,हजारीबाग में बारिश से बीच सड़क पर पेड़ गिरा,वहीं एक सीमेंट लदा ट्रक पलटा

हजारीबाग।झारखण्ड में चक्रवाती तूफान ‘यास, का असर दिख रहा है।वहीं इसका असर हजारीबाग जिले में दिखने लगा है।शहर सहित जिले भर में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति भी जगह-जगह बाधित होने की सूचना है।अहले सुबह से लगातार हो रही बारिश से जिले के दारू प्रखंड के हुटपा में एनएच किनारे एक बड़ा पेड़ गिर गया। इससे आवागमन काफी देर तक बाधित हो गया।

इधर,कटकमसांडी प्रखंड में बोकारो से पथलगड्डा जा रहा सीमेंट लदा एलपी ट्रक हजारीबाग-कटकमसांडी मुख्य पथ पर गोसी मोड़ के पास बारिश के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक व उपचालक बाल-बाल बचे।जिले के टाटीझरि‍या और विष्णुगढ़ प्रखंड से भी लगातार बारिश और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबर है।

error: Content is protected !!