Jharkhand:फिसलकर कुएं में गिरी,महिला की मौत,नहाने के दौरान हुआ हादसा…

गिरीडीह।देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद पंचायत के किरको गांव में बृहस्पतिवार को एक महिला की मौत कुएं में गिरने से हो गई। महिला नहाने के लिए कुएं से पानी भर रही थी और इसी दौरान व फिसलकर कुएं में जा गिरी।महिला का 10 माह का एक बेटा है।

मिली जानकारी के अनुसार किरको गांव के सिकेन्द्र यादव की पत्नी आरती देवी (22) को नहाने के लिए घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित सिंचाई कूप पर गई थी। वहीं पर कुआं से पानी निकालने के क्रम में पैर फिसल गया, जिससे आरती कुआं में गिर गई।वहां मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचाया।

हल्ला सुन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच आरती को कुएं से निकालने का प्रयास किया। कुआं में अधिक पानी रहने के कारण लोगों का प्रयास विफल रहा।जल्दी से कुआं से महिला को नहीं निकालने से उसकी मौत हो गई।जिसके बाद कुआं में झगड़ डालकर महिला का शव बाहर निकाला गया।महिला की मौत से गांव में मातम छा गया।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!