Jharkhand:सिसई में एक घर में शार्ट सर्किट से लगी आग,6 वर्षीय मासूम बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

गुमला।सिसई स्थित स्टेट बैंक के पीछे मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 6 वर्षीय बच्चा बुरी तरह झुलस गया। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सिसई रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों के द्वारा बच्चे को मृत घोषित किया गया।जानकारी के अनुसार विनय विश्वकर्मा के पुत्र 6 वर्षीय मोनू विश्वकर्मा की घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पूरा शरीर झुलस गया। जहां परिजनों के द्वारा सिसई रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

वही पिता विनय विश्वकर्मा ने बताया कि अचानक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जहां शॉर्ट सर्किट हुआ वहीं पर बच्चा मौजूद था जबकि शॉर्ट सर्किट इतना भयंकर था कि अचानक पूरे कमरे में आग लग गई जहां मेरा पुत्र मोनू विश्वकर्मा उस आपकी लपेटे में आ गया। ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया

error: Content is protected !!