Jharkhand:स्कार्पियो चालक को आई झपकी,सड़क किनारे खड़े तेल टैंकर से टकराया,आधा दर्जन लोग घायल,चार की स्थिति नाजुक

जमशेदपुर।सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत दिरलंग के पास एनएच-33 पर बृहस्पतिवार को मजदूरों से भरी स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े तेल टैंकर से टकरा गई। हादसे में आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं।मामूली रूप से घायल मजदूरों ने बताया कि वे लोग बुधवार की रात गढ़वा से खड़गपुर जाने के लिए निकले थे। इसी बीच यह हादसा हुआ। दुर्घटना की वजह स्कॉर्पियो ड्राइवर को झपकी आना माना जा रहा है।

इधर,घटना की सूचना के बाद सभी को पुलिस ने चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को एमजीएम रेफर कर दिया गया। घायलों में चालक धीरज प्रजापति, उदय प्रजापति, दिनेश प्रजापति, मिथिलेश राम, दिलीप प्रजापति और विपिन सिंह शामिल हैं। सभी मजदूर गढ़वा जिले के रहने वाले हैं।

मजदूरी के लिए सभी स्कॉर्पियो से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर जा रहे थे। इसी दौरान आज बृहस्पतिवार तड़के स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गई। इससे स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े तेल टैंकर से जा टकराई। स्कॉर्पियो पर ड्राइवर समेत 10 मजदूर सवार थे। चार मजदूरों की हालत गंभीर है।