Jharkhand:पाकुड़ जिले के महेशपुर में नाबालिग लड़का लड़की का पेड़ से झूलता लाश मिला,हत्या या आत्महत्या,जांच में जुटी है पुलिस

पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले में प्रेमी युगल का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है।प्रेमी युगल का शव रविवार को जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र स्थित पोचाइबेड़ा गांव में बरामद हुआ है।बताया गया की रविवार को नाबालिग शिवलाल किस्कू (15) और मीनू मरांडी (14) की लाश कटहल के पेड़ से बने फंदे से लटका हुआ मिला है।इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों लकड़ा और लडकी के पैरों में खून के निशान है।जबकि लड़की की मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ी और मेहंदी लगी हुई मिली है।दोनों का शव एक ही फंदे लटका हुआ मिला है।वहीं, दोनों के पैर भी जमीन को छू रहे थे।यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार लड़का शिवलाल किस्कू शनिवार शाम को साइकिल से पोखरिया हाट के लिए निकला था।पर फिर वापस नहीं आया।इसी दौरान रविवार को लड़का और लड़की का शव बरामद हुआ है।शिवलाल की जेब से सिंदूर की पुड़िया मिली है।

error: Content is protected !!