झारखण्ड पुलिस मुख्यालय ने 29 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामले की मांगी जानकारी,

 

राँची। 29 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामले की झारखण्ड पुलिस मुख्यालय ने जानकारी मांगी है।यह जानकारी जिले के एसपी, एसएसपी, इकाई प्रमुख और सभी वाहिनी के कमांडेंट से आईजी मुख्यालय के द्वारा मांगी गई है।यह जानकारी इसलिए मांगी गई है कि इन 29 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर सराहनीय सेवा के लिए पदक प्रदान करने के लिए पुलिस मुख्यालय को मनोनयन भेजा गया है।इसलिए मुख्यालय ने इन 29 में से किसी भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ पिछले 10 साल में किसी प्रकार की विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामला चलाया गया हो, या कोई मामला लंबित हो तो इसकी सूचना 24 घंटे में झारखण्ड पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है।

इन 29 पुलिसकर्मियों के बारे में मांगी गई जानकारी

सतीश कुमार झा, बंधना उरांव, राधा कुमार, विजय कुमार, शैलेंद्र कुमार यादव, राजेंद्र राम, संजीव बरदेवा, अरुण उरांव, सुरेश राई, सलोमी मिंज, ऋतुराज, संजय कुमार, रणधीर सिंह, कमल गुरुंग, विमल कुमार क्षेत्रि, सहदेव राई, हेमा रानी कुल्लू, रेखा कुमारी, चेतलाल कुमार, सत्येंद्र कुमार खेरवार, किरण क्षेत्रि, सर्वजीत कुमार, बेंजामिन केरकेट्टा, अमित कुमार सिंह, सुरेंद्र उरांव, अशोक प्रसाद, रविशंकर कुमार और सुरेन्द्र राम शामिल है।