Jharkhand : पीएलएफआई का दहशत, लगभग एक महीनें में 3 दर्जन से अधिक कारोबारियों से मांगी रंगदारी.

रांची : राजधानी रांची में पीएलएफआई उग्रवादियाें का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पीएलएफआई द्वारा अबतक लगभग एक महीनें में 3 दर्जन से अधिक कारोबारियों से रंगदारी की मांग की है। पीएलएफआई द्वारा धमकी भी दी जाती है कि अगर रंगदारी नहीं मिली तो जान से मार दिया जाएगा।

रांची के अरगाेड़ा थाना क्षेत्र निवासी दवा डिस्ट्रीब्यूटर नीतीश शरण से भी पीएलएफआई नें रंगदारी की मांग की है। इन्हें भी साेशल मीडिया पर धमकी दी गई है कि पैसे नहीं देने पर जान से मार दिया जाएगा। गौरतलब है कि नीतीश शरण बुंडू में बाइक शाेरूम खाेलने जा रहे हैं इसके लिए वह लगातार रांची से बुंडू आते-जाते थे। इसी दाैरान रविवार काे पीएलएफआई के सरदार जी के नाम पर साेशल मीडिया पर धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें 50 लाख रुपए की मांग की गई।

error: Content is protected !!