Jharkhand:पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के ग्राम बुंडू में लोगों ने कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए की गंगा आरती।
पिपरवार।कोरोना महामारी के प्रकोप को शांत करने के लिए लोग अब धार्मिक अनुष्ठान कर रहे है।इधर ग्राम बुंडू में चैत नवरात्रा के शुभ अवसर पर बुंडू के दामोदर नदी छठ घाट के तट पर रविवार को संध्या अर्ध्य के बाद महाआरती का आयोजन किया गया।इस आयोजन का मकसद कोरोना महामारी को रोकने के लिए किया गया।लोगों का कहना था अब सिर्फ भगवान ही महामारी को रोक सकता है। यह कार्यक्रम समाज सेवी शिव शंकर साव के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ।शिव शंकर साव ने बताया कि कार्यक्रम में सनातन हिन्दू धर्म के लोगों को अपने धर्म के प्रति जागरूक करते हुए सनातन धर्म के मूल विचारो को बताया गया एवं देश में फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 बीमारी से बचने के लिए आम जनता को बताने तथा खुद को सुरक्षित रहने का संकल्प लिए और इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए अपने ईष्ट देवता के नाम से सभी लोग एक एक घी का दीपक जला कर पूजा अर्चना के साथ छठ माता एवं माँ गंगे को जय कारा के साथ ध्यान पूर्वक आराधना करते हुए पूरे विश्व के जीव जंतुओं तथा इंसानों के लिए आशीर्वाद मांगे।एक साथ सभी लोग क्षमा आचना करते हुए जाने अंजाने में हम मनुष्यों से कोई भूल हुई होगी तो हम सभी को क्षमा करें।अपने भगवान् से क्षमा मांगते हुए।जय करा के साथ सभा को समापन किया। इस कार्यक्रम में प्रबुद्ध लोगों के साथ महिलाएं एवं बच्चों ने भाग लिए कार्यक्रम में उपस्थित मोहन महतो पं.स.स.बुण्डू, डां० नारायण साव, अर्जुन प्रजापति, राजेश साव, रविन्द्र कुमार, प्रभु साव, तुलसी तुरी, भोला साव, उपवन कुमार, राजेश कु० साव, ओमनाथ साव, रंजीत तुरी, राजवंती देवी, अंजु देवी, निरू देवी, पिंकी देवी, गीता देवी, परी कुमारी, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, फूलकुमारी देवी, एंजल कुमारी, रवीना, अंजलि, कुसूम, सुनैना, सोनी, लक्ष्मी, गीता, मोहरी देवी, दहनी देवी, मुनकी देवी, प्रीति कुमारी,कविता,प्रिया, तेतरी देवी, संगीता देवी,सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।