झारखण्ड न्यूज exclusive:राँची में 60 लाख से ऊपर नगदी बरामद,कई की गिरफ्तारी की सूचना है

रोहित सिंह,राँची

राँची।राजधानी राँची में पुलिस ने भारी मात्रा में रुपये बरमाद करने की सूचना है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राँची पुलिस ने 60 लाख से ऊपर रुपये बरामद किया है।एक दो लोगों की गिरफ्तारी की भी सूचना है।हालांकि पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि वरीय पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि रुपये पीएलएफआई उग्रवादी गिरोह के पास से बरमाद की है।वहीं सूचना है कि कई जगहों पर छापेमारी जारी है।और ज्यादा नगदी बरामद होने की संभावना है।राँची पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों धुर्वा थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के कई उग्रवादी सदस्य गिरफ्तार हुए थे।जिसमें मंहगी गाड़ियां और साढ़े तीन लाख नगदी बरामद हुई थी।जानकारी के अनुसार ये बरामद रुपये उससे जुड़ा मामला बताया जा रहा है।सम्भवतः पुलिस कई खुलासे इस मामले में प्रेस वार्ता में कर सकते हैं।अभी इस मामले में पुलिस की ओर से कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।वहीं बताया जा रहा है कि रूपया जगरनाथपुर थाना क्ष्रेत्र के सिंहमोड के पास किसी मुहल्ले से बरामद हुई है।जिमसें आरोपी के पिता को भी हिरासत में लिया है।आगे की कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!