Jharkhand:कोलेबिरा बीएसएनएल ऑफिस में हुई चोरी का हुआ खुलासा,चार गिरफ्तार

सिमडेगा।कोलेबिरा पुलिस ने शातिर एवं सक्रिय अंतर जिला बैटरी चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र में पिछले 7 जनवरी को बीएसएनएल ऑफिस से अज्ञात चोरों के द्वारा बैटरी चोरी करने का मामला थाना में दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने लगातार अनुसंधान तेज करते हुए शादाब अंसारी ,सद्दाम अंसारी, जावेद अंसारी तीनो गराडीह लोहरदगा निवासी तथा इमरान अंसारी पंडामसिया भरनो गुमला निवासी सहित अन्य तीन सदस्य मिलकर कोलेबिरा स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस से करीब 70 पीस बैटरी की चोरी की थी। इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कोलेबिरा के नेतृत्व में एक टीम लगातार छापेमारी की इस दौरान चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।चोरी कर ले जाने का प्रयोग किया गया पिकअप गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है तथा पकड़े गए चोर की निशानदेही के आधार पर तत्काल चोरी की गई 9 बैटरी को अघरमा पुलिया के नीचे से बरामद किया गया है। बताया गया कि गुमला तथा लोहरदगा के शातिर चोर हैं जो इस तरह की घटना को अंजाम देते थे। एसपी सिमडेगा ने कहा कि बाकी बचे अन्य तीन साथियों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान थाना प्रभारी रामेश्वर भगत उपस्थित थे।
रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!