Jharkhand:कार्तिक पूर्णिमा पर रामरेखा धाम में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू,एसपी ने रामरेखा धाम का किया निरीक्षण,विधि व्यवस्था की जानकारी लिये साथ ही कई निदेश दिए..
एसपी सिमडेगा ने किया रामरेखा धाम का निरीक्षण विधि व्यवस्था का लिया जानकारी
सिमडेगा:- जिले के पवित्र तीर्थस्थल रामरेखा धाम में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर धार्मिक अनुष्ठान का मेला का आयोजन की विधि व्यवस्था की तैयारी को लेकर सिमडेगा पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राज किशोर, रामरेखा धाम परिसर का निरीक्षण करते हुए विधि व्यवस्था और सुरक्षा की जानकारी हासिल की। इस मौके पर एसपी ने सर्वप्रथम रामरेखा धाम के महंत उमाकांत जी महाराज से मुलाकात करते हुए धार्मिक अनुष्ठान के बारे में जानकारी हासिल की और साथ ही आसपास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वहां पर जाकर अनुष्ठान के दौरान होने वाली सभी प्रकार की कार्यक्रम की जानकारी ली।मौके पर एसपी सिमडेगा ने कहा कि वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार रामरेखा धाम में मेला का आयोजन नहीं किया गया है सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करते हुए मेला परिसर पर इस बार कहीं भी दुकान नहीं लगाया गया है वहीं साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवान पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। ताकि मेला का विधि व्यवस्था बनी रहे साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो इसको देखते हुए सभी जगहों पर विशेष सोशल डिस्टेंस का पालन मास्क तथा सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हो। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी लोग मास्क पहनकर ही रामरेखा धाम आए जिसे की महामारी का प्रकोप यहां पर ना पहले उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और यहां पर आने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह मुस्तैदी से जुटी हुई है इसके अलावा यहां पर पार्किंग व्यवस्था विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त मात्रा में जवानों की देखरेख चल रही है साथ ही उन्होंने कहा किसी प्रकार की समस्या हो तो आप पुलिस की मदद ले सकते हैं।
रामरेखा धाम में विधि व्यवस्था को लेकर समिति तैयार:-ओमप्रकाश साहू
रामरेखा धाम विकास समिति के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने झारखंड न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि मेला इस बार नहीं लगाया जा रहा है लेकिन सभी प्रकार की धार्मिक अनुष्ठान जो सैकड़ों वर्षो से चली आ रही है उसे पूरी तरह से वैदिक मंत्रोचार के साथ किया जा रहा है इसके अलावा धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को भी गुफा में भगवान राम लक्ष्मण सीता एवं जगन्नाथ स्वामी तथा मंदिर के अंदर सभी विग्रहो का दर्शन करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मेला परिसर पर श्रद्धालुओं का ध्यान रखा जा रहा है। मौके पर धाम के सचिव अमरनाथ बामलिया ,दीप नारायण दास ,ईश्वर साहू, श्रधानन्द बेसरा, सहित रामरेखा धाम के काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे। गौरतलब हो प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर विशाल धार्मिक मेला का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार वैश्विक महामारी के कारण मेला पर कोरोना का संकट छा गया मेले के दौरान यहां पर झारखंड उड़ीसा बंगाल छत्तीसगढ़ बिहार सहित भारत के कई अन्य कोने से यहां पर लोग पूजा करने के लिए पहुंचे थे और दूर-दूर से दुकानें भी आकर यहां पर पहाड़ी की शोभा बढ़ाती थी लेकिन इस बार पूरी तरह से सन्नाटा में तब्दील है हालांकि श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं।सिमडेगा के कैरबेड़ा बाजार के समीप रामरेखा समिति की ओर से पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है जहां पर मुस्तैदी से धाम के समिति के सदस्य होकर धाम में पूजा पाठ करने आए श्रद्धालुओं की गाड़ियों की विधिवत रूप से रखरखाव कर रहे हैं।
रिपोर्ट:विकास साहू, सिमडेगा