Jharkhand:राँची के बुंडू में डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर मिला युवक का शव,हत्या कि आशंका,पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

Ranchi:बुंडू में एक युवक का शव रविवार की सुबह युवक का शव बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बुंडू थाना क्षेत्र के राँची टाटा एनएच 33 पर स्थित डॉक्टर पंकज वर्मा क्लीनिक के समीप एक व्यक्ति के शव मिलने के सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले कि छानबीन में जुटी हुई है.

युवक हत्या की आशंका:-

मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक का शव बरामद हुआ उसका पहचान सूरज स्वांसी के रूप में हुआ है. मृतक युवक सोनाहातू थाना क्षेत्र के तेलवाडी़ह गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया है हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

स्थानीय लोगों ने देखा युवक का शव:-

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने डॉक्टर पंकज वर्मा के किले के सामने मृतक युवक का शव देखा.
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है.पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!