Jharkhand:अपनी ही सरकार के अधिकरी को हटाने में तुला है जेएमएम,सीएम को पत्र लिखकर अधिकारी को हटाने की मांग की है.

राँची।झारखण्ड सरकार की अगुवाई झामुमो कर रहा है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री हैं। लेकिन झामुमो ही सरकार के एक पदाधिकारी को हटाने पर तुल गई है। यह अधिकारी रमेश कुमार हैं, जो वर्तमान में जुडको के तकनीकी निदेशक के पद पर नियुक्त हैं। झामुमो ने उनपर नागार्जुना कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। बता दें कि रमेश कुमार पहले लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता प्रमुख थे। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें जुडको का तकनीकी निदेशक बनाया गया था।

सीएम को पत्र लिखकर जुडको के तकनीकी निदेशक पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग की

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने ही सरकार के एक अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर दी है। पार्टी ने हेमंत सोरेन से यह भी आग्रह किया है कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच कर उन्हें पद से निलंबित किया जाए। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि रमेश कुमार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो से गहन जांच कराई जाए और जांच चलने तक उन्हें पद से निलंबित किया जाए।

error: Content is protected !!