Jharkhand:तेज रफ्तार का कहर;बारात जा रही स्कॉर्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त,दूल्हा का मामा और दोस्त की मौत,कई घायल हुए

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के कामता गांव से बारात जा रही स्कॉर्पियो टंडवा केरेडारी सीमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस घटना में दूल्हे के मामा व मित्र की मौत हो गई है, जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए हैं।बताया जा रहा है कि गाड़ी काफी स्पीड में थी. इस कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ये हादसा हुआ है।मिली जानकारी ने अनुसार चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के कामता गांव से मुस्तफा मियां के बेटे की बारात जाने के लिए लोग केरेडारी के लिए निकले थे।इसी दौरान केरेडारी थाना क्षेत्र के मंसुरिया नदी की पुलिया के पास गाड़ी पलट गई. इस हादसे में लड़के के मामा व मित्र की मौत हो गयी । जबकि कई लोग घायल हैं।

लड़के के मामा केरेडारी के बेलतु निवासी जैनुल मियां (60 वर्ष) व लड़के का मित्र टंडवा के राहम निवासी पिंटू मियां (19 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं।बताया जा रहा है कि गाड़ी काफी स्पीड में थी। इस कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया।घटना सोमवार रात की है।पुलिस ने आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था।वहीं परिजनों में शादी की खुशी मातम में बदल गई है।

error: Content is protected !!