Jharkhand:शराब के नशे में पति देर रात घर पहुँचा,पत्नी ने देर से आने का कारण पूछा,गुस्से में पहले पत्नी की जमकर पिटाई की,फिर केरोसिन तेल छिड़कर आग लगा दी

गढ़वा।शराबी पति का कारनामा,पत्नी को जिंदा जलाकर मारने की घटना सामने आई है।यह घटना मेराल थाना क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी प्रदीप रजवार की पत्नी आशा देवी 45 वर्ष आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के संबंध में घायल आशा देवी ने बताया कि उसका पति बुधवार देर रात्रि घर शराब के नशे में आया था। जब आशा ने उसे देर से आने का कारण पूछा ताे पति ने गुस्से में गाली-गलाैज शुरू कर दी। जब आशा देवी ने उसका विरोध किया तो पति प्रदीप रजवार ने मारपीट करना शुरू कर दिया।किसी तरह आशा देवी वहां से जान बचाकर भाग निकली। उसके बाद उसके पति ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। इतने पर ही प्रदीप का गुस्सा शांत नहीं हुअा। उसने अपनी पत्नी के शरीर पर केराेसिन तेल डाल कर आग लगा दिया। घटना के बाद शोर शराबा मचाने पर आसपास के लोगों के सहयोग से किसी तरह आग को बुझा कर घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। डाॅक्टराें के अनुसार महिला का शरीर 70 प्रतिशत जल चुका है। घायल महिला ने बताया कि उसका पति हमेशा शराब पीकर मारपीट करता है। चिकित्सकों के अनुसार घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। आरोपी पति फरार बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!