Jharkhand:बैंक कर्मियों की लापरवाही के कारण काउंटर के पास से 3 लाख 50 हजार रुपया लेकर अज्ञात युवक हुआ फरार,जांच में जुटी पुलिस.

धनबाद।झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झरिया बाजार स्थित स्टेट बैंक में बुधवार को कोयरी बांध निवासी संजय हरिजन ने अपने पिता के खाते से 3 लाख 50 हजार रुपये निकाल कर अपने खाते में जमा करने के लिए बैंक कर्मी जितेंद्र कुमार को देकर चला गया। इस दौरान बैंक कर्मी जितेंद्र पैसे को पास के दराज के समीप रखकर किसी काम से बैंक मैनेजर बीपी सहाय के पास चला गया। जब कर्मी जितेंद्र अपने काउंटर में वापस आकर देखा तो पैसे गायब थे।

इतनी बड़ी रकम अपने काउंटर से गायब देख बैंक कर्मी जितेंद्र के होश उड़ गए।आनन फानन में कर्मी ने फौरन इसकी सूचना ब्रांच मैनेजर बी पी सहाय को दी सूचना मिलते ही बैंक में हड़कंप मच गई।जिसके बाद मैनेजर ने मामले की जानकारी पास के झरिया थाना को दी।सूचना मिलते ही झरिया इंस्पेक्टर दल बल के साथ बैंक पहुँचे और मामले की जांच में जुट गए । साथ ही झरिया इंस्पेक्टर ने मामले की जानकारी अपने वरीय अधिकारी को भी दी जिसके बाद सिंदरी डीएसपी भी बैंक पहुँचे और बैंक मैनेजर से पूरे मामले की जानकारी ली ।

जांच के दौरान पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला।

वही कई घण्टे जांच के बाद इस मामले को लेकर सिंदरी डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी जितेंद्र अपने काउंटर के पास पैसे रखकर किसी काम से मैनेजर के पास गया था इस दौरान बैंक आये एक अज्ञात युवक ने मौके का फायदा उठाते हुए पैसे लेकर फरार हो गया ।ये पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी पुटेज में कैद हो गई ।

फिलहाल सीसीटीवी पुटेज के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है।साथ ही डीएसपी ने यह भी कहा कि ये घटना बैंक कर्मी की लापरवाही से घटी है । पूरे मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है दोषियों को किसी भी हाल में बक्सा नही जाएगा ।