झारखण्ड अधिविध परिषद ने जारी किए ग्यारहवीं के परिणाम, 95.33 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल

राँची। झारखण्ड अधिविध परिषद ने 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जैक बोर्ड 11वीं में इस साल 95.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। जैक 11वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही छात्र यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी अपने परिणाम चेक रक सकते हैं। जैक 11वीं की परीक्षा में इस साल कुल 3.39 लाख परीक्षार्थी बैठे थे। 95.53 प्रतिशत सफलता पाने वाले छात्रों में 95.61 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं, जबकि 95.45 प्रतिशत लड़कों ने बाजी मारी।

15 जुलाई तक जारी होगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) अगले सप्ताह तक मैट्रिक और इंटर विज्ञान व वाणिज्य का रिजल्ट निकाल सकता है। इसके बाद इंटर आर्ट्स का रिजल्ट आएगा। काउंसिल ने बताया कि मैट्रिक के साथ इंटर साइंस व कॉमर्स की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। अब सिर्फ कला संकाय की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार 15 जुलाई तक मैट्रिक और इंटर के सभी संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसी तिथि तक सीबीएसई ने भी अपना रिजल्ट जारी करने की संभावना पहले ही जाहिर कर दी है। झारखंड बोर्ड और इंटर में 6.20 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। इसमें मैट्रिक में 3.86 लाख और इंटर में 2.34 लाख बच्चे शामिल हैं। लॉकडाउन की वजह से कॉपियों का मूल्यांकन देर से शुरू हुआ जिसके कारण रिजल्ट आने में देर हुई है।

Website: jac.jharkhand.gov.in

जैक 11वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी। 97.43 प्रतिशत के साथ सिमडेगा जिला राज्य में रहा सेकेंड टॉपर.

जिलेवार सफलता प्रतिशत
बोकारो – 97.47
सिमडेगा-97.43
हजारीबाग- 97.08
कोडरमा – 96.92
लोहरदगा – 96.86
रांची – 96.80
पूर्वी सिंहभूम – 96.75
पश्चिमी सिंहभूम – 96.27
जामताड़ा – 96.05
खूंटी – 95.88
धनबाद – 95.80
गुमला – 95.72
सरायकेला – 95.40
गिरिडीह – 95.30
साहेबगंज – 95.17
देवघर – 94.82
रामगढ़ – 94.61
दुमका – 94.57
गेाड्डा – 94.49
लातेहार – 93.32
पाकुड़ – 93.26
पलामू – 93.18
गढ़वा – 93.00
चतरा – 92.88