जमशेदपुर पुलिस ने मुख्य सरगना सहित 13 ड्रग पैडलर्स को किया गिरफ्तार… श्मशान घाट के पास बना रहे थे ब्राउन की पुड़िया..
जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर पुलिस ने शहर में ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ब्राउन शुगर बेचने और उसकी तस्करी करने वाले 13 आरोपियों को पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और लगभग 8 हजार रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स में एक महिला भी शामिल है।सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी ड्रग पैडलर जमशेदपुर में अलग-अलग स्थानों पर ब्राउन की बिक्री करते थे।पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपियों में सरायकेला जिला के कमलपुर थाना क्षेत्र के बालीगुमा निवासी अब्दुल हमिद, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो जाकिर, आरिफ खान उर्फ पीतल और शेख अफरीदी उर्फ खदबद, जुगसलाई गौरीशंकर रोड निवासी सज्जाद खान उर्फ अमन, मो अलताफ, गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो. जावेद, मो. अरबाज उर्फ रोहित और नगमा खातून, गौरीशंकर रोड पहलवान डेरा इलाके का रहने वाला मो. चांद, जुगसलाई धर्मशाला रोड निवासी अमीर गद्दी, परसुडीह के गोलपहाड़ी क्षेत्र निवासी अमृत गुड़िया के अलावा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी निवासी सावन दास शामिल है।
गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स के पास से पुलिस ने 150 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा 7920 रुपये कैश, डिजिटल नाप-तौल की मशीन, 8 मोबाइल फोन समेत ब्राउन शुगर को पैक करने के सामान को जब्त किया है।जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सभी आरोपी जुगसलाई क्षेत्र स्थित श्मशान घाट के पास ब्राउन शुगर की छोटी-छोटी पुड़िया बना रहे हैं।सूचना के आधार पर सच्चाई जानने के लिए एक टीम बनाई गई।टीम में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर भी शामिल थे।टीम ने छापेमारी कर सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया की ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का मुख्य सरगना अब्दुल हामिद है।वह सरायकेला-खरसावां जिले से ब्राउन शुगर लेकर जमशेदपुर आता था और जुगसलाई क्षेत्र में इसकी पुड़िया बनाकर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में सप्लाई करवाता था।एसपी ने बताया की ओडिशा और बंगाल के रास्ते बाउन शुगर लाया जाता था।