Ranchi:जिले में 24 घंटे रखी जायेगी अवैध शराब परिवहन पर गहन निगरानी,एसएसपी ने जारी किया आदेश

राँची।राजधानी राँची में 24 घंटे अवैद्य शराब की ट्रांसपोर्टिंग पर नजर रखी जाएगी। इसको लेकर जिले के सीमा क्षेत्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर जिले के पांच सीमा क्षेत्रों पर 1/9 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये पुलिस के जवान मुख्य सड़कों से होकर गुजरने वाले ट्रक और टैंकर पर 24 घंटे निगरानी रखेंगे। एसएसपी के द्वारा चान्हो, तमाड़, ओरमांझी, तुपुदाना, बेड़ो थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट पर पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के लिए रोस्टर तैयार करेंगे और प्रत्येक दिन अथवा निर्धारित समय के लिए अपने थाना से पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

इन जगहों पर की गई है प्रतिनियुक्ति

◆राँची- हजारीबाग रोड: ओरमांझी

◆राँची – डाल्टेनगंज रोड: चान्हो

◆राँची- बहरागोड़ा रोड: तमाड़

◆राँची-बेड़ो – गुमला रोड: बेड़ो

◆राँची- खूंटी रोड: तुपुदाना

error: Content is protected !!