उद्योगपति गौतम अडानी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, आखिर क्या हुई बात, कयासों का बाजार गर्म
राँची।अडानी समूह के अध्यक्ष सह देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति गौतम अडानी के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की चर्चा जोर-शोर से हो रही है।इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।हालांकि आईपीआरडी के स्तर से इस मुलाकात को औपचारिक बताया गया है।कहा गया है कि इस दौरान निवेश से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई है।खास बात है कि राज्य गठन के बाद ऐसा पहला मौका है जब प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी राँची आए और सीएम से मुलाकात के बाद वापस लौट गये।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाम 7:00 के करीब उद्योगपति गौतम अडानी अपनी एक टीम के साथ चार्टर्ड प्लेन से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद रात करीब 10 बजे वापस लौट गए।
दरअसल, अडानी समूह का झारखण्ड से गहरा जुड़ाव तब बना, जब कंपनी ने गोड्डा में पावर प्लांट स्थापित किया।गोड्डा स्थित पावर प्लांट से बांग्लादेश बिजली सप्लाई होती है। इस प्लांट को स्थापित करने के दौरान जमीन अधिग्रहण के लिए कंपनी को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
इसी कड़ी में कंपनी को हजारीबाग के बड़कागांव स्थित गोंदलपुरा में कॉल ब्लॉक आवंटित हुआ है, लेकिन जमीन अधिग्रहण करने के लिए कंपनी को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।कोयला खनन का काम शुरू नहीं होने से कंपनी को आर्थिक क्षति हो रही है।एक अनुमान के मुताबिक कोल ब्लॉक के शुरू होने से राज्य सरकार को हर साल 600 करोड़ का राजस्व मिलेगा।
खास बात है कि पिछले बजट सत्र के दौरान गोड्डा स्थित अडानी पावर प्लांट का मामला सदन में उठा था। प्रदीप यादव ने ध्यान आकर्षण के तहत सदन को अवगत कराया था कि एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन का अधिग्रहण हुआ है। इस पर मंत्री दीपक बिरुआ ने जवाब दिया था कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ पावर परचेज एग्रीमेंट की समीक्षा करेगी। लिहाजा, गौतम अडाणी के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि पहले से आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया था कि गौतम अडानी राँची आ रहे हैं।