महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए राँची और हटिया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान राँची पुलिस ने संभाली…

राँची।महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राँची और हटिया रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। साथ ही कई जगह पर बैरिकेटिंग की जा रही है। बढ़ती भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन ने रेलवे प्रशासन के साथ कॉर्डिनेशन बनाते हुए कार्य किया जा रहा है।सोमवार को देर शाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने राँची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता,एसडीएम उत्कर्ष कुमार,एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सिटी डीएसपी सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम राँची रेलवे स्टेशन पहुंची। सिटी एसपी ने कहा कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं और अन्य यात्रियों को दिक्कत ना हो इसके लिए राँची पुलिस और रेलवे पुलिस मिलकर कार्य कर रही है।ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की ना हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

error: Content is protected !!