पुरानी रंजिश में बच्ची का अपहरण किया फिर मारकर दूसरे जिले में फेंका था…महिला सहित दो गिरफ्तार
गिरिडीह।झारखण्ड के देवघर जिले के कुंडा थाना थाना क्षेत्र के चितोलोढिया गांव में जिस नाबालिग लड़की का शव मिला था,वह लड़की गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो तुरिया टोला की रहने वाली थी।लड़की का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस अपहरण और हत्याकांड का खुलासा गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार की टीम ने कर ली है।घटना को अंजाम देने वाले आरोपी राजकुमार हाजरा और चतरो तुरिया टोला की अनिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसपी ने बताया कि दोनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है।एसपी ने बताया कि तुरिया टोला की एक नाबालिग बच्ची के गायब होने की सूचना पर 31 जनवरी को देवरी थाना में कांड अंकित किया गया।इस बीच 3 फरवरी को यह जानकारी मिली कि देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढिया में एक बच्ची की लाश मिली है।
बाद में मृतका की पहचान तुरिया टोला की गायब नाबालिग से की गयी।इस बीच मामले के उद्भेदन के लिए खोरी महुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।टीम ने साक्ष्य के आधार पर गुजरात के सूरत शहर में छापेमारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में संदिग्ध ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि इसी टोले की रहने वाली अनिता देवी के साथ मिलकर पहले नाबालिग का अपहरण किया गया।पुरानी रंजिश में अपहरण करने के बाद नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को चितोलोढिया गांव के झाड़ी में फेंक दिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश में बदला लेने की बात कही है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार हाजरा के खिलाफ देवरी थाना में इस कांड के अलावा 6 कांड दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल और 02 मोबाइल फोन को जब्त किया गया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।