कोडरमा:फाइलेरिया ठीक करने के नाम पर करीब 15 लाख के गहने लेकर फरार हुआ ठग,पुलिस ने दो ठग को दबोचा….

कोडरमा।झारखण्ड कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई में फाइलेरिया की बीमारी ठीक करने के नाम पर जेवरात ठगने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले में पुलिस ने बिहार के नवादा जिला के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दो लोगों को जेल भेज दिया है।सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई निवासी पंकज सिंह कई वर्षों से फाइलेरिया की बीमारी से ग्रसित हैं।लगातार इलाज करने के बावजूद भी उनकी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी। इसी बीच शुक्रवार को रास्ते में मिले तांत्रिक के भेष में तीन ठगों ने उनकी बीमारी को जड़ से खत्म करने का दावा किया। इसके बाद तीनों ठग पीड़ित पंकज सिंह के घर पहुंचे और बीमारी ठीक करने के लिए घर में रखे सोने के तमाम जेवर लेकर आने को कहा.जब घर के लोग सोने के जेवरात लेकर पहुंचे तो ठगों ने दो पोटली बनाई। एक में चावल रखा और दूसरी पोटली में सोने के जेवर को बांधा। इसके बाद मौका मिलते ही तांत्रिक के भेष में उन ठगों ने गहनों की पोटली गायब कर दी और वहां से फरार हो गए।

पंकज सिंह को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने शनिवार को इस मामले की शिकायत सतगावां थाना पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तांत्रिक के भेष में घूमने वाले ठगों की खोजबीन शुरू हुई।ठगों ने नवादा जिले के एक दुकान में जेवरात को बेच दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पीड़ित के मुताबिक ठगों ने तकरीबन 15 लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ किए थे। जिसमें से पुलिस ने तकरीबन 10 लाख रुपए के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।इस मामले में गिरफ्तार मामा भांजा मोहम्मद शमशाद और मोहम्मद चुन्नू आलम को जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!