जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में सीआईडी ने आईआरबी के पांच जवान,असम रायफल के एक जवान और होमगार्ड एक जवान समेत आठ लोगों को किया गिरफ्तार…

 

राँची।झारखण्ड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर सीआईडी ने जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक 2024 मामले में बड़ी कार्रवाई है।डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश कर सीआईडी की टीम ने इस मामले शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें पांच आईआरबी के जवान है,जिनमें कुंदन कुमार, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार, अभिलाष कुमार हैं।इसके अलावा एक असम रायफल का जवान राम निवास राय और एक होमगार्ड जवान निवास कुमार राय के अलावा एक अन्य व्यक्ति कविराज शामिल है।बता दें 21 सितम्बर और 22 सितम्बर 2024 को राज्य के सभी जिलो में परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी।सीजीएल पेपर में कथित धोखाधड़ी और सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था।

डीजीपी के निर्देश पर सीआईडी के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य द्वारा अभ्यार्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी है, जिससे आमजन में सीजीएल प्रश्न पत्र लीक के संबंध में अफवाह एवं सुगबुगाहट शुरू हो गयी।अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का तथाकथित सरगना गोरखपुर का निवासी है।

सीआइडी ने जिन्हें गिरफ्तार किया है:

◆कुंदन कुमार उर्फ मंटू : ग्राम कदियाही, थाना ओबरा, जिला औरंगाबाद, बिहार। यह सिपाही नंबर 119 है जो आइआरबी-8 मुख्यालय गोड्डा में पदस्थापित है।
◆रोबिन कुमार : ग्राम खेरवानी, थाना धनवार, जिला गिरिडीह, झारखण्ड। यह सिपाही नंबर 105 है जो आइआरबी-8 गोड्डा का जवान है। वर्तमान में यह लातेहार के चंदवा स्थित बोद्दा पिकेट में प्रतिनियुक्त था।
◆अखिलेश कुमार : ग्राम सेहास, थाना सतगावां, जिला कोडरमा, झारखण्ड। यह सिपाही नंबर 578 है जो आइआरबी-8 गोड्डा का जवान है। वर्तमान में यह लातेहार के चंदवा स्थित बोद्दा पिकेट में प्रतिनियुक्त था।
◆गौरव कुमार : ग्राम खुटीकेवाल खूर्द, थाना हंटरगंज, जिला चतरा, झारखण्ड। यह सिपाही नंबर 138 है जो आइआरबी-8 गोड्डा का जवान है। वर्तमान में यह लातेहार के चंदवा स्थित बोद्दा पिकेट में प्रतिनियुक्त था।
◆अभिलाश कुमार : ग्राम पिहरा, थाना गावां, जिला गिरिडीह, झारखण्ड। यह सिपाही नंबर 530 है जो आइआरबी-8 गोड्डा का जवान है। वर्तमान में यह लातेहार के हेरेंज थाना क्षेत्र के हुंबू पिकेट में प्रतिनियुक्त था।
◆राम निवास राय : ग्राम बेदाही, थाना जम्होर, जिला औरंगाबाद, बिहार। यह सिपाही नंबर 5012553 है जो असम रायफल का जवान है। वर्तमान में वह पंजाब के लुधियाना में प्रतिनियुक्त था।
◆निवास कुमार राय : ग्राम बेदाही, थाना जम्होर, जिला-औरंगाबाद, बिहार। यह गृह रक्षक संख्या 3858 है जो रामगढ़ जिला में तैनाथ था।
◆कविराज उर्फ मोटू : ग्राम बेदाही, थाना जम्होर, जिला औरंगाबाद, बिहार। यह असम राइफल के जवान राम निवास राय का भतीजा है।

सीआइडी ने डिजिटल साक्ष्य के विश्लेषण व फोरेंसिक साक्ष्य के आधार पर सभी संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पेपर लीक मामले में सीआइडी ने गवाहों के उपलब्ध कराए गए डिजिटल साक्ष्य व मोबाइलों की फोंरेंसिक जांच कराई थी।सीआइडी ने प्रश्न पत्र एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजे जाने संबंधित साक्ष्यों का भी विश्लेषण किया। इसी क्रम में उपरोक्त आरोपी की भूमिका संदिग्ध मिली, जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया है। मामले की जांच जारी है।

error: Content is protected !!