Breaking:राजधानी राँची में पति-पत्नी की हत्या,घर के एक कमरे में खून से लथपथ दोनों का शव मिला है,पुलिस जाँच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के गोंदा थाना क्षेत्र के टिकली टोली कांके रोड में किराए के घर रह रहे एक दम्पति की हत्या।पति पत्नी का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुँची है।और फोरेंसिक की टीम भी पहुँची और जाँच की जा रही हैं ।बताया जा रहा है।पति पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या की गई है।आसपास के लोग के द्वारा बताया जा रहा है की किराये के मकान में रहा करते थे और कोई प्ले स्कूल में पति माली का काम करता था और पत्नी घर में रहती थी।पति तेतरु पाहन और पत्नी लखिया देवी की हत्या किस वजह से की गई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

धारदार हथियार से मारकर पति पत्नी की हत्या कर दी गई है, यह घटना राजधानी राँची के गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित टिकली टोली में हुई है।जहां अज्ञात आरोपियों के द्वारा तेतरु पाहन और उसकी पत्नी लखिया पाहन की हत्या कर दी गई है।दोनों के शरीर पर चाकू के निशान है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।शुक्रवार को पति पत्नी का शव कमरे से बरामद हुआ है।प्रथम दृष्टया से शव को देखकर आशंका जताई जा रही है, कि धारदार हथियार से दोनों को मार कर हत्या की गई है।मिली जानकारी के अनुसार जिस कमरे में पति पत्नी का शव मिली है वह कमरा खुला हुआ था।दोपहर मृतक दंपति का भांजा उसके कमरे के पास से गुजर रहा था।दरवाजे को थोड़ा धक्का देने पर दरवाजा खुल गया, उसने देखा कि दोनों पति पत्नी का शव खून से सना पड़ा था. इसके बाद तुरंत उसने गोंदा थाने को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा दोनों की गला रेत कर हत्या की गई थी।

error: Content is protected !!