राजधानी राँची में अपराधियों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता को मारी गोली,रिम्स में भर्ती…वकील को हाइकोर्ट से घर जाते समय गोली मारी….जांच में जुटी है पुलिस

 

राँची।राजधानी राँची में एक बार फिर से अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। मंगलवार दिन के करीब 3 बजे हथियारबंद अपराधियों ने झारखण्ड हाईकोर्ट के वकील बबन प्रसाद को गोली मारकर घायल कर दिया।घायल वकील मूल रूप पलामू जिले के हैं ।वर्तमान में राँची के रातू थाना क्षेत्र के ब्रजपुर का रहने वाला है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि अधिवक्ता हाईकोर्ट से अपना घर जा रहे थे।इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। अधिवक्ता को पीठ में गोली लगी है।जिसके बाद उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। अधिवक्ता को किस वजह से गोली मारी गई है अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है।जानकारी के अनुसार बबन प्रसाद हाइकोर्ट के कोई वरीय अधिवक्ता का जूनियर है।