राजधानी राँची में अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से लाखों की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गया….

राँची। राजधानी राँची में दिनदहाड़े एक जेवर दुकान को अपराधियों ने लूट लिया है।यह घटना पंडरा थाना क्षेत्र के बाजरा में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए इस कांड को अंजाम दिया है।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर तीन से की संख्या में हथियारबंद अपराधी अचानक पंचवटी ज्वेलर्स पहुंचे और दुकानदार को अपने कब्जे में लेकर लाखों के गहने लूट कर फरार हो गए।तीनों अपराधी हथियार से लैस थे।अपराधियों ने दुकान के मालिक को अपने कब्जे में लिया और दुकान में जो भी गहने नजर आए उसे लूट कर फरार हो गए।जेवर दुकानदार के अनुसार लाखों के गहनों की लूट हुई है, स्टॉक मिलाने के बाद ही कितना जेवर अपराधी ले गए यह पता चल पाएगा।

लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मौके पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने छानबीन की है।बताया जाता है कि पंचवटी जेवलर्स दुकान में तीन की संख्या में आए अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।जेवर दुकान में लूट की सूचना मिलते ही पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।जेवर दुकानदार ने बताया है कि तीनों अपराधी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुए हैं।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

 

error: Content is protected !!