राँची के गोंदा थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना,लाखों की चोरी,देशी कट्टा छोड़ हुए फरार…

राँची।राजधानी राँची के गोंदा थाना क्षेत्र में शनिवार रात बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और ताला तोड़कर करीब 5 से 6 लाख के जेवरात और नकद की चोरी कर फरार हो गए। जब वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त मकान मालिक होटल में खाने गए हुए थे।जब वह घर पहुंचे तो चोर घर में ही मौजूद थे,लेकिन वे आवाज सुन कर छत से छलांग लगा फरार हो गए। हड़बड़ी में चोरों ने एक देसी कट्टा सहित रॉड छत पर ही छोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर आकर पिस्टल जब्त कर लिया और जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!