राँची जिला में 14 मई को 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के 865 लोगों का हुआ टीकाकरण

राँची। रांची ज़िला में आज दिनांक 14 मई 2021 से 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरूआत हो गई। वैक्सीनेशन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 10 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। सभी केंद्रों में कुल 865 लोगों को टीका दिया गया।

शहरी क्षेत्र में केंद्रवार टीकाकरण की संख्या:-

1.एटीआई हॉस्टल-90
2.सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट स्कूल, बरियातू रोड-94

  1. वीमेन्स कॉलेज (साइंस ब्लॉक) सर्कुलर रोड-97
  2. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर-96
  3. संत जेवियर स्कूल, डोरंडा-93

ग्रामीण क्षेत्र में केंद्रवार टीकाकरण की संख्या:-

  1. खलारी, चुरी पंचायत-71
  2. सिल्ली, ओल्ड हॉस्पिटल-69
  3. तमाड़, बुनियादी स्कूल-79
  4. नामकुम हाई स्कूल-94
  5. मांडर पंचायत भवन, मांडर-82
error: Content is protected !!