राँची के नामकुम इलाके में वाहन सीजरों का दबंगई…! वाहन मालिकों और चालकों से करते हैं बदतमीजी…कहीं भी वाहन रोकर गाड़ी से उतार देते हैं..
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत फाइनेंस कंपनी के लिए काम कर रहे वाहन सीजरो की मनमानी से वाहन मालिक और चालक परेशान हैं। सीजर वाहन को कहीं भी रोककर उसके साथ बदतमीजी करते हैं । वाहन में महिला, पुरुष हो या बच्चे उन्हें उससे मतलब नहीं।वाहन पर सवार वाहन सीज करने वाले युवकों से कितना भी गुहार लगाते रहे वो नहीं सुनते। अंततः थक हार कर वाहन चालक थाना की शरण में पहुंचते हैं परंतु वहां भी उन्हें सिर्फ निराशा मिलतीं है। थाना में भी तरह-तरह की बातें कहकर टाल ने की कोशिश की जातीं हैं।वाहन चालकों की मानें तो सीजरो का मनोबल थाना के संरक्षण में बढ़ा हुआ।वाहन मालिकों के थाना पहुंचने पर पुलिस सीजरो को थाना बुलाकर समझौता कराने में लग जातीं हैं।
ताजा मामला रविवार को नामकुम थाना का में आया जहां परीक्षा लिखकर लौट रही माँ बेटी को सीजरो ने बीच सड़क पर वाहन से उतार दिया। दोनों थाना पहुंचे तो कुछ देर बाद थाना का निजी चालक ने सीजरो को भी बुला लिया।थाना में भी महिला एवं सीजर आपस में उलझते दिखें।लेकिन पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं किया गया।इस तरह का मामला हर दिन थाना पहुँचता है।लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।