लातेहार में फिर नक्सलियों ने मचाया उत्पात..आठ वाहनों में आग लगा दी..जांच में जुटी पुलिस…


लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिला में नक्सलियों ने फिर तबाही मचाया है।शनिवार की देर शाम भी नक्सलियों ने आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी।इन वाहनों का इस्तेमाल सीएमपीडीआई की टीम कर रही थी।टीम सर्वे का काम कर रही है। घटना चंदवा थाना क्षेत्र में बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीमा पर है।जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी रात करीब 12 बजे पुलिस को मिली।जब सर्वे काम में लगे लोगों ने पुलिस को आकर बताया कि हथियारबंद लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी है। थाना पहुंचे लोगों ने पुलिस को बताया घटना शाम की है। चूंकि वाहन जल गए इसलिए थाना पहुंचने में लेट हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,नक्सलियों ने शनिवार की रात जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने इस दौरान चंदवा थाना क्षेत्र के तोरीसोत गांव के पास खनिज सर्वे करने वाली कंपनी सीएमपीडीआई के साइड पर धावा बोला और वहां खड़ी दो ड्रिलिंग मशीन समेत 8 गाड़ियों में आग लगा दी।नक्सलियों की ओर से वाहन फायरिंग की भी करने की सूचना मिल रही है।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर बालूमाथ डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।

बताया जाता है कि चंदवा थाना क्षेत्र के चकला पंचायत अंतर्गत तोरीसोत गांव के पास खनिज सर्वे कंपनी का साइडिंग बनाया गया था। कंपनी के द्वारा क्षेत्र में कोयला का सर्वे किया जा रहा था।इसी बीच शनिवार देर शाम हथियारबंद नक्सली साइड पर पहुंचे और वहां फायरिंग करते हुए गाड़ियों में आग लगा दी
नक्सलियों ने यहां दो ड्रिलिंग मशीन, दो कार, दो पिकअप तथा दो ट्रक में आग लगा दी गई। लगभग 1 घंटे तक हंगामा करने के बाद नक्सली वहां से चले गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। हालांकि इस घटना में सभी वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।पुलिस की टीम पूरे इलाके को सील कर छापामारी भी आरंभ कर दी है। हालांकि घटना को अंजाम किस संगठन ने दिया है? इसकी स्पष्ट सूचना नहीं है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से घटा को अंजाम दिया गया है यह माओवादी संगठन का हाथ हो सकता है।फिलहाल पुलिस के द्वारा भी इस संबंध में कुछ विशेष जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें घटनास्थल काफी सुदूर इलाका है।यह इलाका लातेहार- चतरा और राँची का बॉर्डर इलाका है।काफी सुदूर इलाका होने के कारण इस इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलते रहती है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह इलाका पूरी तरह शांत था लेकिन नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि घटना के संबंध में मैं इतना कहना चाहूंगा कि मामले की जांच हो रही है।पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है।

 

 

 

error: Content is protected !!