भूमि विवाद में सनकी भतीजे ने धारदार हथियार से चाचा की हत्या की,हुआ गिरफ्तार

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चौपारण के टोइया गांव में पुरानी भूमि विवाद को लेकर सनकी भतीजे ने अपने सगे चाचा को धारदार हथियार हमला कर मार डाला।बताया जा रहा है कि मृतक लालधारी यादव घरेलू काम काज कर रोड पर बैठा था। तभी भीतीजे ने पीछे से हमला कर दिया। इससे मौके पर ही मौत हो गयी।स्थानीय लोगों के द्वारा मिली सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँची और नाबालिग भतीजे को हिरासत में ले लिया गया है।पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है।घटना की पुष्टि थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने किया है।

error: Content is protected !!