प्रेमिका की मौत के गम में प्रेमी ने खाया कीटनाशक, इलाज के दौरान मौत

 

 

धनबाद।मेरी प्रेमिका मुझे अपने पास बुला रही है, मुझे उसके पास जाना है।क्या हुआ अगर हम साथ इस दुनिया में रहकर एक न हो सके… तो हम मर कर एक हो जायेंगे।यह कथन उक्त प्रेमी का है, जिसने अपने प्रेमिका के अंतिम संस्कार स्थल के सामने कीटनाशक खा लिया। वह अक्सर यह बात अपने परिजनों से कहता था।पुटकी निवासी उक्त प्रेमी को परिजन नींद की दवा खिलाकर सुलाते थे।अंतत: उसने अपनी प्रेमिका की मौत के 13 वें दिन गुरुवार की शाम को उसके प्रेमी पुटकी 13 नंबर निवासी 17 वर्षीय मो रेहान खान ने अपने प्रेमिका के अंतिम संस्कार स्थल के सामने कीटनाशक खा लिया। 14वें दिन शुक्रवार को धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

क्या है पूरा मामला :
दरअसल,पुटकी की उक्त प्रेमिका ने 27 जुलाई को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।उसने एक सुसाइडल नोट छोड़ा था।वहीं युवती की मौत के बाद से उसका प्रेमी सदमे में चला गया। गुरुवार की शाम उसने कीटनाशक खा लिया। आनन-फानन में उसके दोस्त उसे उठाकर उसके घर छोड़ गये।यहां से उसके परिजन पहले उसे प्राथमिक उपचार के लिए पुटकी के एक नर्सिंग होम में गये। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे केंद्रीय अस्पताल,धनबाद रेफर कर दिया गया।यहां शुक्रवार की शाम उसने दम तोड़ दिया।

error: Content is protected !!