धनबाद में हाइवा ने बाइक सवार महिला वकील को रौंदा,मौके पर दर्दनाक मौत से फूटा लोगों का गुस्सा…

धनबाद।झारखण्ड में धनबाद जिले के झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के दुखहरनी मंदिर के समीप बाइक पर सवार एक महिला वकील हादसे का शिकार हो गई।तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार महिला वकील को रौंद डाला। इस हादसे में महिला वकील की मौके पर ही मौत हो गई है।बता दें कि महिला वकील का नाम नेहा अग्रवाल है। वह डिगवाडीह की रहने वाली थी। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए।लोगों ने दुखहरणी मंदिर के सड़क को जाम कर दिया है। लोगों ने बताया कि कोर्ट से निकलने के बाद वकील नेहा अग्रवाल अपने पति श्याम अग्रवाल के साथ बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रही थी।दुखहरनी मंदिर के समीप भगतडीह चौक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद हाइवा का चक्का नेहा अग्रवाल पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों के भीड़ मौके पर जुड़ गई है। लोगों ने झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया है। लोगों का कहना है कि आए दिन इस रूट पर हादसे में लोग अपनी जान गवा दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से हाइवा के रूट का निर्धारण नहीं किया जा रहा है।इस रूट पर लगातार हादसे होते हैं।बीसीसीएल की परियोजना से निकलने वाले हाइवा हर दिन मौत बनकर दौड़ते हैं। जब भी हादसे से होते हैं प्रशासन की तरफ से यह आश्वासन दिया जाता है कि हाइवा के परिचालन को लेकर समय और रूट का निर्धारण किया जाएगा, लेकिन फिर से वही हाल हो जाता है।