धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थक और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प,कई वाहनों में आगजनी, शीशे तोड़े…पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले में एक बार फिर जमीन और रोजगार की मांग पर कोयला निकालने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष हुई है। शनिवार को जिले के झरिया के अलकडीहा ओपी क्षेत्र स्थित जीनागोडा में देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों और सुरूंगा के ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप में जमकर तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में तीसरा थाना प्रभारी सुमन सोनू सहित 7 लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय भूमि मालिक पाण्डव रजक के अनुसार, विवाद का मुख्य कारण कंपनी द्वारा सड़क और मंदिर को अवरुद्ध करना है। उन्होंने कंपनी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि झड़प में गोली, बम और रॉड का इस्तेमाल किया गया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
इधर सूचना मिलते ही सीओ प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी सुमन सोनू ने स्पष्ट किया कि घटना में गोली नहीं चली है, लेकिन कुछ बाइक जला दी गई है। प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
विवाद की जड़ में रोजगार की मांग और जमीन संबंधी मुद्दे हैं। स्थानीय प्रशासन दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता कर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है। क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस मामले में बलियापुर सीओ ने बताया कि ग्रामीणों और कंपनी के लोगों के बीच झड़प हुई है। इसमें कुछ बाइक को जला दिया गया है। पुलिस मौके पर तैनात है। ये जांच का विषय है कि कौन सा क्षेत्र बीसीसीएल का है और कौन सी रैयती जमीन है।