नाटकीय अंदाज में आयकर विभाग ने गाड़ी से जब्त किए 25 लाख रुपए,स्टेपनी में छुपाकर रखा था रुपया….
राँची/देवघर/गिरिडीह।आयकर विभाग ने नाटकीय अंदाज में देवड़ी मोड़ के पास एक गाड़ी की स्टेपनी में छिपाकर रखे गए 25 लाख रुपए जब्त कर लिए। हालांकि पुलिस को जांच के दौरान उस गाड़ी से रुपए नहीं मिले थे। आयकर विभाग फिलहाल रुपए के स्रोतों की जांच कर रहा है।मिली जानकारी के अनुसार,आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी देवघर से धनबाद की तरफ जा रही है।उसमें रुपए ले जाए जा रहे हैं।आयकर विभाग ने वक्त की कमी के कारण देवघर से धनबाद जाने वाले सभी रास्तों की जानकारी गूगल मैप से ली।इसके बाद पुलिस को गाड़ी में रुपए होने की सूचना दी, वहीं आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम को गूगल मैप के अनुसार देवघर के सभी रास्तों पर नजर रखने का निर्देश दिया।
आयकर विभाग की ओर से दी गयी सूचना और गूगल मैप के अनुसार पुलिस ने गिरिडीह जिले में देवरी थाना अंतर्गत देवड़ी मोड़ के पास गाड़ी को रोक कर जांच की और रुपए नहीं मिलने की वजह से उसे छोड़ दिया। इस बीच आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम भी वहां पहुंच गयी और गाड़ी रोक कर जांच की। जांच के दौरान गाड़ी में कहीं रुपए नहीं मिले। इसके बाद टीम ने गाड़ी की स्टेपनी खुलवायी। इस तरह उसमें छिपा कर रखे गए 25 लाख रुपए जब्त किए गए।
इधर सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर जानकारी दी कि वाहन से 50 लाख रुपये बरामद हुआ है।
झारखण्ड–बिहार सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट से 25 लाख रुपये बरामद किए गए। ये रुपये एक वाहन के स्टेफनी (चक्का) में छिपाकर लाए जा रहे थे।पुलिस ने वाहन की जांच के दौरान इस बड़ी राशि को बरामद किया और तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित किया। फिलहाल मामले की गहन जांच–पड़ताल जारी है। गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने इस घटना पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, जिससे मामला और चर्चा में आ गया है. चुनाव के दौरान इस प्रकार की बरामदगी से निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। जांच पूरी होने पर ही रुपये के स्रोत और उद्देश्य की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।