राँची जोन के आईजी ने प्रमुख कांड का उद्भेदन करने वाले 91 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को किया पुरस्कृत
राँची।अखिलेश कुमार झा,पुलिस महानिरीक्षक राँची प्रक्षेत्र ने महत्वपूर्ण कांड का उद्भेदन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाले 91 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वालों में दो डीएसपी,6 इंस्पेक्टर, 40 दारोगा, 9 एएसआई, 30 आरक्षी और 4 महिला आरक्षी शामिल है। इन्हें नगद पुरस्कार के अलावा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। जिन प्रमुख कांडों के लिए पुरस्कृत किया गया उनमें एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से मुंबई के व्यवसायी का अपहरण करने वाले की गिरफ्तारी का मामला, धुर्वा स्थित खुशी टेलीकॉम में चोरी गए मोबाइल फोन की बरामदगी, चेन छिनतई मामले में सदर थाना की पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी, कोतवाली थाना क्षेत्र से चेन छिनतई करने वाले चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से अधिवक्ता गोपी कृष्ण की हत्या कांड का उद्भेदन, खेलगांव थाना क्षेत्र से मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अपर बाजार स्थित बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी का मामले शामिल है।