चाईबासा:टोंटो के जंगल में फिर मिला आईईडी बम, सुरक्षा बलों ने किया नष्ट…
चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर जंगल में आईईडी बम मिले हैं। यह बम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में मिला है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम जींकीइकीर के पास जंगल में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी बम लगा रखा था।नक्सलियों का सफाया करने के लिए अभियान चला रहे सुरक्षा बल लगातार सतर्कता बरतते हुए ऑपरेशन चला रहे हैं। सुरक्षा बलों के जवान उन तक न पहुंच सकें, इसके लिए नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बम और लैंडमाइंस जंगलों में बिछा रखे हैं। एसपी ने बताया है कि विश्वस्त सूत्रों से एक सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने जंगल में आईईडी बम लगा रखा है।सूचना मिलने के बाद रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखण्ड पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर टोंटो थाना अंतर्गत वनग्राम, सरजोमबुरू जींकीइकीर के आसपास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में अभियान की शुरुआत की गयी।
इसी अभियान के दौरान जवानों को जंगल में एक 3 किलो का आईईडी बम मिला।जवानों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को वहीं पर नष्ट कर दिया. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से नक्सल विरोधी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि अभियान दल में सीआरपीएफ 197 बटालियन और चाईबासा जिला पुलिस के जवान शामिल थे। हाल ही में पश्चिमी सिंहभूम के जंगल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे।