कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु हाउस टू हाउस सर्वे का काम जारी, आज 1710 घरों के 7133 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

राँची। कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से हाउस टू हाउस सर्वे का काम जारी है। आज दिनांक 14 सितंबर को रांची के अलग-अलग कंटेन्मेंट क्षेत्रों के आस-पास हाउस टू हाउस सर्वे किया गया। आज शुक्रवार को बरियातू, डोरंडा, नामकुम, पुरुलिया रोड, बुटी, बरियातू, अरगोड़ा एवं अशोकनगर इत्यादि क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम के द्वारा हाउस टू हाउस सर्वे किया गया। इस दौरान लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण संबंधी जांच की गई।

आज किए गये हाउस टू हाउस सर्वे में मेडिकल टीम कुल 1710 घरों तक पहुंची, जिनमें कुल 7133 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई।

मेडिकल स्क्रीनिंग टीम द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान सर्वाधिक बरियातू एवं दीपाटोली क्षेत्र के 450 घरों में स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। वहीं नामकुम एवं पुरुलिया रोड क्षेत्र के 470 घरों में स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।

हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान मेडिकल टीम ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की भी जानकारी दी। लोगों को बताया गया कि किस तरह से जिला प्रशासन रांची द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। मेडिकल टीम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और मास्क का इस्तेमाल करने को भी कहा।

error: Content is protected !!