राँची के तमाड़ में भीषण सड़क हादसा,एक युवती सहित दो की दर्दनाक मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल..
राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में राँची-टाटा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।यह भीषण हादसा तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव के पास हुआ।मृतकों में जमशेदपुर के गोलमुरी निवासी 25 वर्षीय रितु राज कुमार और 20 वर्षीय जान्हवी कुमारी शामिल हैं, जबकि रितु राज की बहन रोहिणी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई।जानकारी के अनुसार, वैगनआर कार में सवार होकर तीन लोग जमशेदपुर से राँची में एक शादी समारोह में गए थे।सोमवार की सुबह तीनों कार से जमशेदपुर वापस लौट रहे थे, तभी रड़गांव के पास खड़ी एक ट्रेलर में कार ने पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई और कार में सवार तीनों लोग कार में फंस गए।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तमाड़ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तमाड़ थाना प्रभारी रोशन झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। जिसमें रितु राज और जान्हवी कुमारी की मौत हो चुकी थी, जबकि रोहिणी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। थाना प्रभारी ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि रोहिणी सिंह की हालत गंभीर है।थाना प्रभारी रोशन झा ने बताया कि उन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि रड़गांव के पास खड़ी ट्रेलर से एक कार टकरा गई है।दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार के अंदर तीन लोग फंस गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने दो शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना हुई है।उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।