पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी:कचहरी रोड में वेंडर मार्केट के समीप पार्किंग में कार चालक से ज्यादा पैसे मांगे,विरोध करने पर मारपीट
–कार चालक ने पार्किंग में मारपीट करने वाले प्रियांशु कुमार के विरुद्ध दर्ज कराई कोतवाली थाने में प्राथमिकी
राँची।शहर में पार्किंग के नाम पर लगातार गुंडागर्दी की जा रही है। तय रेट से ज्यादा पैसे पार्किंग में वसूली की जाती है। अगर कोई वाहन चालक विरोध करता है तो पार्किंग वाले उनके साथ मारपीट करते है। ताजा मामला कचहरी रोड में वेंडर मार्केट के समीप पार्किंग का है। जहां एक कार चालक से पार्किंग शुल्क से अधिक पैसे मांगे गए, जब चालक ने इसपर विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इस संबंध में पत्थलकुदवा निवासी समीर खलखो ने कोतवाली थाने पार्किंग में मारपीट करने वाले प्रियांशु कुमार ने कोतवाली थाना में मारपीट, धमकी देने, पार्किंग शुल्क से अधिक शुल्क लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार समीर खलखो 6 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 बजे वेंडर मार्केट के समीप पार्किंग में अपनी कार से पत्नी के साथ पहुंच वहां स्थित शौचालय के पास अपनी गाड़ी पार्क की थी। कुछ देर खरीदारी करने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ वापस अपने कार के पास पहुंचे। इसी दौरान पार्किंग में मौजूद स्टॉफ उनके साथ अधिक शुल्क मांगने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि वह उनके साथ गाली गलौज पर आ गया। जब समीर खलखो ने विरोध किया तो उसने समीर को कान के पास जोरदार मारा, जिससे उनके कान में जख्म हो गया। आसपास के लोगो वहां जुट गए। समीर की पत्नी भी बीच बचाव करने लगी। किसी तरह मारपीट कर रहे है उस पार्किग वाले स्टॉप से समीर को बचाया गया। उसके बाद समीर ने उसके विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने उसके विरुद्ध भादवि की धारा 341, 323, 385, 504 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच दारोगा सोनल आशीश कुजूर कर रहे है।
बाइक के लिए है 5 रुपए का शुल्क वसूलते है 10 रुपए
नगर निगम की ओर से जहां जहां पार्किग आवंटित किया गया है वहां बाइक के लिए पांच रुपए पार्किंग शुल्क है। लेकिन अधिकांश जगहों में ये रंगदारी करते हुए 10 रुपए की वसूली करते है। रंगरेज गली, मेन रोड, अलबर्ट एक्का चौक, कचहरी रोड में स्थित पार्किंग इन सभी जगहों दो पहिया वाहनों से पांच की जगह 10 रुपए की ही वसूली की जाती है।
मेन रोड में फिर पार्किंग के नाम पर सड़क बेचने की तैयारी
पूरे मेन रोड में सड़क को पार्किंग के नाम पर नगर निगम ने बेच दिया है। एक बार फिर मेन रोड में 10 जगहों पर पार्किंग के नाम पर सड़क बेचने की तैयारी है। इसके लिए टेंडर की तैयारी शुरू कर दी गई है। मेन रोड में सड़क पर पार्किंग की वजह से कई जगह जाम तो लगता ही है। अधिक शुल्क वसूली को लेकर वाहन चालकों से पार्किंग वाले मारपीट भी करते है। लेकिन उनपर कार्रवाई तक नहीं होती