हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर…भाई की मौत,बहन घायल,लोगों ने हाईवा में लगाई आग, पुलिस पर किया पथराव…

पलामू।झारखण्ड के पलामू में बहन को मैट्रिक के परीक्षा दिलवाकर वापस लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है।जबकि इस दुर्घटना में बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने एक हाईवा को फूंक दिया और जमकर हंगामा किया। मामला पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र का है।पिपरा थाना पुलिस को हंगामे की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया और हाईवा में आग लगा दी। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। घटना के बाद छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव और हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर कैंप कर रही है।

इधर ग्रामीणों ने बताया कि पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हिमांशु कुमार गुप्ता अपनी चचेरी बहन कोमल कुमारी को हुसैनाबाद में मैट्रिक के परीक्षा दिलवाने के बाद वापस लौट रहे थे इसी क्रम में पिपरा थाना मोड़ के पास हिमांशु कुमार गुप्ता की बाइक को हाईवा ने टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में हिमांशु कुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी चचेरी बहन कोमल कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

कोमल कुमारी को इलाज के लिए छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने हाईवा को घेर लिया था, मौके पर पहुंची पुलिस बल पर भी पथराव किया गया।पथराव दौरान पुलिस के पीछे हटते ही ग्रामीणों ने हाईवे में आग लगा दी।छतरपुर के एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई, जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने हाईवा में आग लगा दी।

error: Content is protected !!