रिम्स के डॉक्टर पर उनकी पत्नी ने 50 लाख रुपए मांगने व घर से निकालने का दर्ज कराया मामला…

राँची।रिम्स के सर्जरी विभाग में पदस्थापित डॉ. किसलय राज के विरुद्ध उनकी पत्नी डॉ. ज्योत्सना ने 50 लाख रुपए मांगने, मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी डॉ. किसलय से शादी 2023 में हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। शादी के बाद वह अपने पति के साथ बरियातू हैरिटेज टावर में रह रही थी। इसी दौरान उनके पति ने उनसे फ्लैट खरीदने के नाम पर 50 लाख रुपए की डिमांड करने लगे। उनसे कहा कि वह अपने मायके से पैसे लेकर आए। जब डॉ. ज्योत्सना ने इसका विरोध किया तो उनके पति डॉ किसलय का उनके साथ दिन ब दिन व्यवहार बदलने लगा। छोटी-छोटी बात पर किसलय उनके साथ मारपीट करने लगे। 15 फरवरी को भी उनके साथ मारपीट किया गया और उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने पिता के तुपुदाना स्थित घर पर रहने लगी। 24 जुलाई को शराब के नशे में धुत उनके पति तुपुदाना स्थित उनके मायके पहुंचे। उनके परिजनों के साथ गाली-गलौज की और 50 लाख की मांग की। कहा कि पैसे नहीं मिले तो वह सबको परेशान करेंगे।

error: Content is protected !!