मुख्यमंत्री बनते ही बढ़ी हेमंत सोरेन की मुश्किलें, जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी….

 

राँची/दिल्ली।आज सोमवार (08 जुलाई 2024 ) को ही विधानसभा में विश्‍वास प्रस्‍ताव लाकर बहु‍मत हासिल करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अपने कैबिनेट का विस्‍तार किया। साथ ही देर शाम तक व‍िभागों का बंटवारा भी किया लेकिन इस बीच एक उनके लिए बुरी खबर सामने आई है। ईडी ने झारखण्ड हाईकोर्ट द्वारा हेमंत को जमानत फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लेते हुए याचिका दायर की है।ईडी ने मनी लॉन्‍ड्रिंंग मामले में झारखण्ड हाईकोर्ट द्वारा हेमंत को जमानत फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लेते हुए याचिका दायर की है। ईडी ने उनकी जमानत रद्द करने की मांग की है।बता दें सुप्रीम कोर्ट में झारखण्ड हाईकोर्ट के 28 जून के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को कुछ शर्तों के साथ ज़मानत दी है। हालांकि फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट में ईडी की याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है।

error: Content is protected !!