हेमंत सोरेन तीसरी बार बने झारखण्ड के मुख्यमंत्री…

 

राँची।झारखण्ड में एक बार फिर से हेमंत की सरकार बन गई है। हेमंत सोरेन ने गुरुवार शाम 4.45 बजे के करीब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।राजभवन के बिरसा मंडप में सादे समारोह में ये शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित किया गया।जहां पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।हेमंत सोरेन अकेले ही शपथ ली।इस समारोह में शिबू सोरेन सहित पार्टी की ओर से कई लोगों के शामिल हुए।इससे पहले बुधवार देर शाम चंपाई सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया था। इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।उन्होंने राज्यपाल से शपथ लेने के लिए समय की मांग की थी।

error: Content is protected !!