तेज रफ्तार में दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर,दो युवकों की मौत,एक घायल..
लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिला में करमा के त्योहार की खुशियां उस वक्त गम में तब्दील हो गई। जब तेज रफ्तार में दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की चक्कर हुई है।इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।वहीं इस दुर्घटना में एक राहगीर भी घायल हो गया है।जिसका स्थानीय तौर पर इलाज किया गया है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है।वहीं हादसे की खबर से मृतकों के घर पर कोहराम मच गया है।
लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडा जोड़ा पुल के पास देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है जबकि एक राहगीर घायल हो गया है।पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है।पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है। कैरो-नगजुआ सड़क में खंडा गांव जोड़ा पुल के समीप सढ़ाबे गांव निवासी स्वर्गीय भैरो भगत का पुत्र समोनाथ उरांव व गजनी गांव निवासी तेम्बा उरांव का पुत्र नवीन उरांव मोटरसाइकिल से आमने-सामने टकरा गए। दुर्घटना के बाद दोनों युवकों को कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस घटना में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सोमनाथ उरांव अपने छह वर्षीय बच्चे को लेकर भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव स्थित ससुराल से वापस सढ़ाबे आ रहा था। इसी क्रम में दोनों बाइक सवार के बीच टक्कर हो गई।वहीं राहगीर खंडा गांव निवासी अर्जुन उरांव घायल हो गया है।दोनों बाइक (JH 01 BY-3773 व JH 01 DA-1061) को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। साथ ही घटनास्थल पर कैरो थाना पुलिस ने पहुंचकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।सोमवार को दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।