तेज रफ्तार का कहर:7 इंजीनियरिंग के छात्रों की दर्दनाक मौत…

गुवाहाटी।असम के गुवाहाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। गुवाहाटी के जलुकबारी इलाके में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में कम से कम सात छात्रों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं।मृतकों में सभी छात्र शामिल है।

गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त थुबे प्रतीक विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमने पाया है कि मृतकों में छात्र शामिल हैं। यह घटना गुवाहाटी के जलुकबारी इलाके में रविवार देर रात घटित हुई।

सीएम सरमा ने हादसे पर जताया दुख

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सड़क हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत कहा कि जलुकबारी इलाके में सड़क दुर्घटना में युवाओं की मौत से बेहद दुखी हूं। उनके माता-पिता और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। उन्होंने कहा कि जीएमसीएच में अधिकारियों से बात की है। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि ये भीषण सड़क हादसा जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर रविवार रात को हुआ।इस सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी) के कम से कम सात छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई बताया जाता है कि छात्र एक स्कॉर्पियो कार में यात्रा कर रहे थे।सड़क दुर्घटना स्कॉर्पियो कार के चालक के गाड़ी पर कंट्रोल खो देने के बाद हुई। जिसके बाद स्कॉर्पियो जलुकबारी फ्लाईओवर रोड पर खड़ी एक बोलेरो डीआई पिकअप वैन से टकराने के बाद एक डिवाइडर से टकरा गई।

error: Content is protected !!