डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा..

.

राँची।राजधानी राँची में डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले छह अपराधी गिरफ्तार हुआ है।एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता के निर्देश सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मेसरा ओपी क्षेत्र के चुट्टू गांव से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया।ये सभी अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे। इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधियों में मास्टरमाइंड वशी अहमद उर्फ बसी अहमद उर्फ अरमान, इमरान अंसारी उर्फ बडकू, आफताब अंसारी उर्फ रेंचो, सत्यम कुमार महतो उर्फ सतू, अरसद आलम उर्फ छोटका और सनु अंसारी शामिल है।

गुरुवार शाम एसएसपी चंदन सिन्हा ने अपने ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। एसएसपी ने बताया की सभी अपराधी चुट्टू गांव में अशरफ अंसारी के घर में डकैती योजना बना रहे थे,लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।इसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल,तीन जिंदा गोली, दो बाइक और दस हजार रुपये नकद बरामद किया है।

छापेमारी में सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा,बीआईटी ओपी प्रभारी संजीव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।