मुंबई से 25 लाख रुपये चोरी करके भागा था,साहिबगंज पुलिस ने अपराधियों को दबोचा,4 लाख नगद और देशी कट्टा बरामद

साहिबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज पुलिस ने मुंबई में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।इनकी गिरफ्तारी राधा नगर थाना क्षेत्र से हुई है। इनके पास से पुलिस ने 4 लाख नगद और देसी कट्टा बरामद किया है।बताया गया कि मुंबई के मुसाफिरखाना रोड स्थित मोरिसवाला बिल्डिंग में ऑसियन गैलरी नामक गिफ्ट दुकान में 6 जुलाई 2022 को 25 लाख की चोरी हुई थी। उसी मामले में वहां की पुलिस ने राधानगर पुलिस के सहयोग से राधानगर थाना क्षेत्र के अब्दुल रहमान हाजी, टोला मध्य पियारपुर निवासी दुलाल मोहम्मद और राजमहल थाना क्षेत्र के हसन टोला निवासी मोतीउर रहमान को गिरफ्तार किया है। साहिबगंज पुलिस ने इनके पास से 4 लाख एक हजार नगदी और एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है।वहीं दुलाल के पास से तीन लाख एक हजार और मोतीउर रहमान के पास से एक लाख रुपया नगद बरामद किया गया है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दी। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी मुंबई की एक गिफ्ट दुकान से 25 लाख रुपया चोरी कर फरार हो गए थे।गिफ्ट दुकानदार ने एक दुकान बेचा था और पैसा दुकान में रखा था।बताया कि दोनों आरोपी फुटपाथ पर दुकान लगाते थे। किसी तरह इनलोगों को भनक लग गयी और शटर का ताला काटकर दुकान से रुपया उड़ा लिया।एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कई दिन पूर्व मुंबई की पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का अनुरोध किया था। इसके बाद लगातार आरोपियों पर नजर रखी जा रही थी।

error: Content is protected !!