गिरिडीह में शिवम स्टील फैक्ट्री में GST टीम की छापेमारी…
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में देश की प्रमुख छड़ उत्पादन कंपनी शिवम स्टील समूह के फैक्ट्री और बाभनटोली स्थित उनके आलीशान घरों में GST विभाग द्वारा छापेमारी की गई है। यह छापेमारी करीब चार बजे शुरू हुई,जिसमें पटना और झारखण्ड के अधिकारियों की टीम शामिल है। अधिकारियों ने शिवम स्टील के तीन फैक्ट्रियों के साथ बाभनटोली स्थित दो बड़े घरों की तलाशी ली।इस दौरान फैक्ट्री के मुख्य कार्यालय को सीज कर कर्मचारियों और गार्ड के मोबाइल जब्त किए गए हैं। टीम में 50 से अधिक अधिकारी और CRPF जवान शामिल हैं।वहीं महिला अधिकारियों द्वारा घरों में GST चोरी से जुड़े दस्तावेज़ खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, कंपनी के मालिक विनोद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल और शंभु अग्रवाल से संपर्क नहीं हो पाया है।